लखनऊ : नेचुरल कलर बनाने का विश्व स्तरीय ब्रांड एएमए हर्बल अब जीरो कार्बन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी कदम उठाने शुरू कर दिए है।
इसी कड़ी में जगह-जगह वह फैशन डिजाइनर्स के साथ मिलकर प्राकृतिक रंगों पर आधारित थीम पर फैशन शोज आयोजित करने में मदद कर रहा है। जिसमें प्रदर्शित सभी परिधानों में नेचुरल कलर का उपयोग किया गया है।
इसी कड़ी में हाल ही में ग्लोबल फैशन फेस्टिवल 2024 में एएमए हर्बल प्राइवेट लिमिटेड ने एक अनूठे फैशन की प्रस्तुति दी, जिसमें शामिल होने वाले लोगों को कपड़ों की प्राकृतिक रंगाई के बारे जानकारी साथ ही नेचुरल डाइंग के विभिन्न तरीकों और इसके उपयोग के फायदों के बारे में बताया गया।
प्राकृतिक रंगों की थीम वाले फैशन शोज को दे रहा है बढ़ावा
एएमए हर्बल के को-फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह ने कहा, ” हम वर्षों से नेचुरल डाई पर काम कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य है कि हम जल्दी से जल्दी खासतौर से कपड़ा उद्योग को जीरो कार्बन के लक्ष्य की प्राप्ति में एक बड़े साझेदार के रूप में शामिल रहें।
हमारा लक्ष्य है कि हम ऐसे फैशन को बढ़ावा दें जो पर्यावरण के अनुकूल हो। इस तरह के इंवेट के माध्यम से, हम फैशन डिजाइनिंग के जुड़े पेशेवरों को प्राकृतिक रंगों के उपयोग के महत्व से अवगत कराना चाहते थे। हमें गर्व है कि हमारे रंगों से बने कपड़े फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।
बुनकरों को भी मिल रही है प्राकृतिक रंगाई की ट्रेनिंग
अदिति ने हमारे रंगों से इतने सुंदर डिज़ाइन तैयार किए हैं कि जिसे देख कर सभी ने कहा, ‘हमें ये चाहिए’।” शाह ने यह भी बताया कि एएमए हर्बल का मकसद ऐसे फैशन को बढ़ावा देना है जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए और स्थायी हो। उन्होंने कहा जीरो कार्बन को लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
एएमए हर्बल नेचुरल डाई का उत्पादक है। लेकिन इसके प्रयोग का बढ़ावा तभी मिलेगा जब टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े इसके प्रयोग को बढ़ावा देंगे। इसी के लिए एएमए हर्बल स्थापित फैशन डिजाइनर्स, फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों और बुनकरों को नेचुरल रंगों से कपड़े की डाइंग के तरीकों और प्रयोग के बारे में जानकारी दे रहा है।
ये भी पढ़ें : एएमए हर्बल की फेयरग्लॉस फेस सीरम से स्किन बनेगी स्वस्थ और चमकदार
शो में फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी ने एएमए हर्बल के प्राकृतिक रंगों से बने परिधानों को अपने कलेक्शन में शामिल किया, जो दर्शकों के बीच एक खास आकर्षण का केंद्र बन गए। अदिति के डिज़ाइन ने न केवल शो की सुंदरता बढ़ाई, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश भी दिया।