लखनऊ : बाल दिवस के अवसर पर फ़ीनिक्स मॉल में बच्चों के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया जहाँ इनोवेशन ऑफ चेंज संस्था से आए बच्चों ने अपनी सुंदर कलाकारी से बने चित्रों का प्रदर्शन किया।
इस समारोह में बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ़्ट के बेहतरीन मॉडल मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों की कला और क्राफ़्ट के हुनर को देख उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों तारीफ़ की। समारोह में बच्चों के लिए उनके पसंदीदा भोजन की व्यवस्था भी की गई।
बाल समारोह के अंत में ग्राहकों की ख़ुशियों को बढ़ाते हुए यहाँ बिग हेलो ब्रांड भी लॉन्च किया गया। अपने पसंदीदा ब्रांड की फ़ीनिक्स मॉल में शुरुआत का हिस्सा बनकर यहाँ उपस्थित ग्राहक ख़ुश नज़र आए।
ये भी पढ़ें : फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग में ‘नवरंग महोत्सव’ में विशेष ऑफर, डांडिया नाइट भी
फ़ीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने बताया, ‘बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए हमने सुनिश्चित किया कि आज के दिन वो अपने हुनर का भरपूर प्रदर्शन कर सकें।
इस तरह के कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ी की कला को मंच प्राप्त होता है और वे भविष्य में क्रिएटिव प्रयासों के लिए प्रेरित होते हैं। आज हमने यहाँ पर बिग हेलो ब्राण्ड भी लॉन्च किया। हम आशा करते हैं कि अब फ़ीनिक्स मॉल में ग्राहक अपने पसंदीदा ब्राण्ड के स्टोर से ख़रीदारी का लाभ उठा सकेंगे।