लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्रों ने सिंगापुर इण्टरनेशनल मास्टरी कान्टेस्ट सेन्टर (एसआईएमसीसी) के तत्वावधान में आयोजित इण्टरनेशनल साइन्स कम्पटीशन (वान्दा-2024) में 6 गोल्ड मेडल समेत 38 पदक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जहाँ एक ओर सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र इनाया आफताब, अर्णव द्विवेदी, अर्यान सिंह डागुर, अनन्या त्रिपाठी, उत्कर्ष एवं अमोल गुप्ता ने गोल्ड मेडल अर्जित कर मेधात्व का परचम लहराया।
वहीं दूसरी ओर 12 छात्रों ने सिल्वर मेडल जबकि 14 छात्रों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा, 6 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें : इण्डिया-जापान टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम में जाएंगी सीएमएस शिक्षिका
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। वार्षिक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक चिंतन के विकास एवं एक अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा देना है।
वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सीएमएस अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है।
सीएमएस में छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए पूरे वर्ष विभिन्न विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
[…] ये भी पढ़ें : इण्टरनेशनल साइन्स प्रतियोगिता में सी… […]