इस तरह मनाया गया केडी सिंह बाबू का स्वर्ण जयंती समारोह

0
262

लखनऊ। पद्मश्री केडी सिंह बाबू की 100वीं जयंती के अवसर पर केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा चंद्रभानु गुप्त मैदान पर स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान मैत्री मैच के आयोजन के साथ सोसायटी में प्रशिक्षण ले चुके राष्ट्रीय पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

बाबू सोसायटी के वरिष्ठ व जूनियर हॉकी खिलाड़ियों के बीच खेला गया मैच

समारोह की शुरुआत में सबसे पहले बाबू सोसायटी के वरिष्ठ व जूनियर हॉकी खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गया। इस दौरान दो बार ओलंपियन दानिश मुज्तबा ने जूनियर हॉकी टीम से खेल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

जूनियर हॉकी टीम से खेले दो बार के ओलंपियन दानिश मुज्तबा

केडी सिंह बाबू के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत हुए इस आयोजन में सीनियर व जूनियर हॉकी खिलाड़ियों के बीच कमाल की टक्कर देखने को मिली। इसके बाद बाबू सोसायटी के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने यूपी टीम से खेलते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते। इन पदक विजेताओं के साथ उनके कोच राशिद अजीज भी सम्मानित किया गया।

यूपी के पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू सोसायटी ने किया सम्मानित

इस दौरान सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में शारदानंद तिवारी (वर्ल्ड कप जूनियर हॉकी, राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप-2021 में स्वर्ण पदक) और दीपक पटेल (राष्ट्रीय सीनियर हॉकी चैंपियनशिप-2021 में रजत पदक) के साथ आमिर अली, प्रतीक निगम, अरुण साहनी, विकास गौड़ और मनीष साहनी ( सभी राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप-2021 में स्वर्ण पदक) और शाहरुख अली (राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप-2021 में कांस्य पदक) को सम्मानित किया गया।

समारोह में कुंवर धीरेन्द्र सिंह, बुला गांगुली, पूर्व ओलंपियन सैयद अली, पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार, पूर्व ओलंपियन दानिश मुजतबा, खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह, इमरानुल हक, मुकुल शाह, खुर्शीद अहमद, संजय तिवारी के अलावा कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बाबू साहब को अर्पित किए गए श्रद्धासुमन

दूसरी ओर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में हुई श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री केडी सिंह बाबू को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता, श्रीमती साधना सिंह सहित सभी खेलों के खिलाड़ी व कोचेज भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : बाबू साहब के स्वर्ण जयंती दिवस पर यूपी के ये हॉकी खिलाड़ी होंगे सम्मानित

ये भी पढ़े : आगरा के संभव जैन बने राज्य स्तरीय ऑनलाइन ओपन शतरंज के चैंपियन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here