लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुलभ सिंह (129) व हिमांशु भार्गव (102) के शतकों से द क्रिएटर्स क्लब ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग के मैच में एसएमआर क्लब को 212 रन से हराया।
दिन के दूसरे मैच में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी (आस्का) ने आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से पराजित करते हुए पूरे अंक जुटाए। सीएसडी सहारा बीकेटी पर द क्रिएटर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया।
करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग
सलामी बल्लेबाज हिमांशु भार्गव ने 91 गेंदों पर 15 चौके व एक छक्के से 102 रन और सुलभ सिंह ने 76 गेंदों पर 19 चौके व 5 छक्के से 129 रन की शतकीय पारी खेली। आशुतोष श्रीवास्तव ने 45, रवि वर्मा ने 24 व शिवांश त्रिपाठी ने नाबाद 23 रन जोड़े। एसएमआर क्लब से अंकित यादव व उत्कर्ष पाल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में एसएमआर क्लब 26 ओवर में 169 रन ही बना सका। अर्जुन यादव ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सुशील सिंह ने 30, दिव्यांशु जायसवाल ने 29 व अंकित यादव ने 23 रन का स्कोर बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। द क्रिएटर्स क्लब से सतीश कुमार ने तीन जबकि निषाद श्याम व शिवांश त्रिपाठी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
आस्का की जीत में आदित्य प्रताप सिंह की गेंदबाजी
आस्का ने मैन ऑफ द मैच आदित्य प्रताप सिंह (4 विकेट) व आयुष तिवारी (3 विकेट) की गेंदबाजी से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराया। एनडीबीजी ग्राउंड पर आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 77 रन बनाए।
ये भी पढ़े : यूथ क्रिकेट क्लब की जीत में कुलदीप ने जड़ा शतक
टीम से प्रियांशु (16), ऋषि वर्धन (14), जोएल माल्विन (12) और निशांत सिंह (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्का से आदित्य प्रताप सिंह ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
आयुष तिवारी को तीन विकेट मिले। जवाब में आस्का ने 13.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में सुमित कनौजिया ने नाबाद 43, अक्षय प्रताप सिंह ने नाबाद 18 व अभिषेक शुक्ला ने 14 रन की पारी खेली।