अटल रन के साथ शुरू होगा क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव

0
47

लखनऊ। क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव सीजन-2 14 दिसम्बर को अटल रन के साथ शुरू होगा। इसके बाद जोनल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। जिनके फाइनल मुकाबले 23 और 24 दिसम्बर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ खेल महोत्सव का यह दूसरा संस्करण है। इसके तहत एथलेटिक्स, वालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, रस्साकसी, बास्केटबाल और खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी।

14 दिसम्बर को 1090 चौराहा से शुरू होगी अटल रन

फाइनल के पूर्व विभिन्न जोनों में अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। हर जोन की विजेता और उपविजेता टीमें फाइनल राउण्ड के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल राउण्ड केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 और 24 दिसम्बर को होंगे। इसमें नाकआउट आधार पर मुकाबले होंगे।

प्रतियोगिताएं जूनियर एवं सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग में होंगी। हर स्पर्धा में में पहले तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। एथलेटिक्स में अटल रन के अलावा 100, 200 और 400 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लांग जम्प की स्पर्धाएं होंगी।

अटल रन होगी नगद इनामी राशि

इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अटल रन लखनऊ खेल महोत्सव का भव्य इवेंट होगा। इसमें सीनियर और जूनियर वर्ग में आठ किलोमीटर और जूनियर वर्ग में पांच किलोमीटर की दौड़ होगी। साथ दो किलोमीटर की सेलेब्रेटी रन होगी। जूनियर और सीनियर वर्ग में पहले तीन स्थानों पर आने वाले एथलीटों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी kreedabharatiup.org पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कार्यालय से भी पंजीकरण प्राप्त किए जाएंगे। पंजीकरण निःशुक्ल है।

आन लाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा आठ दिसम्बर को

क्रीड़ा भारतीय अखिल भारतीय स्तर पर आन लाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन आठ दिसम्बर को कर रहा है। उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 से 25 वर्ष के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं।

इसमें विजेता को एक लाख रुपये, दो उपविजेताओं को 50-50 हजार रुपये, चौथ से छठे स्थान पर रहने वाले को 25-25 हजार, सातवें से 11वें स्थान पर रहने वालों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए kreedabharatikgp.org पर आनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।

अनिल अग्रवाल बने क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष

लखनऊ। सेंट जोसेफ ग्रुप इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल को क्रीड़ा भारती का महानगर अघ्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए एक सादे समारोह में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और क्रीड़ा भारती अवध प्रांत के अध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय ने अनिल अग्रवाल को क्रीड़ा भारती का अंगवस्त्र और कैप पहनाई।

इस मौके पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह क्रीड़ा भारती के उद्देश्य़…खेल से चरित्र और चरित्र से राष्ट्र के निर्माण…सूत्र को अपनाते हुए खेलों का विकास करेंगे। जल्द ही वह क्रीड़ा भारतीय महानगर इकाई की टीम का गठन करेंगे। उनका मकसद हर युवा को खेलों से जोड़ना होगा।

ये भी पढ़ें : “केसीसी फाइटनाइट” : लखनऊ में फाइटर्स, 30 नवंबर को होगा आमना-सामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here