एलजीसी विंटर गोल्फ टूर्नामेंट : महिला में डा.सृष्टि विजेता, जाने अन्य रिजल्ट

0
58

लखनऊ। एलजीसी विंटर गोल्फ टूर्नामेंट 2024 में डा.सृष्टि धवन राठौर ने महिला वर्ग की ट्रॉफी अपने नाम की। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित टूर्नामेंट में अबीर सिंह, एके राव व सुशील कुमार विजेता बने।

विशेष पुरस्कारों में कैप्टन एसके द्विवेदी स्ट्रेस्ट ड्राइव में कैप्टन एसके द्विवेदी, नियरेस्ट टू पिन में राजेश कुमार मिश्रा व लांगेस्ट ड्राइव में अनुराग कपूर अव्वल रहे।

जूनियर में अबीर सिंह विजेता व वेदांत खंडेलवाल उपविजेता, सीनियर वेटरन में एके राव विजेता व टीपी खरे उपविजेता और महिला वर्ग में डा.सृष्टि धवन राठौर विजेता व बबली नंदा उपविजेता रहे। वेटरन में सुशील कुमार विजेता एवं सुनील खन्ना व डा.सुधीर कपूर उपविजेता रहे।

ये भी पढ़ें : दूधिया रोशनी में गोल्फ कोर्स पर उतरेंगी शहर की 12 टीमें

हैंडीकैप में 15-18 में राजेश कुमार मिश्रा पहले व एएम शेख दूसरे, स्वदेश कुमार सिंह पहले व सुशांत मिश्रा दूसरे एवं सिद्धार्थ सागर पहले व इंद्र के.धवन दूसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह में लखनऊ हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस एआर मसूदी ने पुरस्कार बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here