क्या रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे?

0
36
साभार : गूगल

दिव्य नौटियाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाना है। एडिलेड में D/N टेस्ट खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम, इस समय अच्छी लय में नजर आ रही है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है।

टीम में रोहित शर्मा और गिल की भी वापसी होना तय माना जा रहा है। हालांकि बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा किस नंबर पर खेलेंगे। पहले टेस्ट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी।

ये भी पढ़ें : आईपीएल से भी गिरेगा केएल राहुल का विकेट!

भले ही दोनों ही खिलाड़ी पहली पारी में नाकाम रहे हो लेकिन दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल दिया था। करंट सिचुएशन को देखते हुए अब टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना है कि रोहित शर्मा को किस नंबर पर खिलाया जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने रोहित शर्मा मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा नंबर 6 या फिर नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 6 नंबर से पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 54.57 के औसत से 1037 रन बनाए हैं।

इस दौरान रोहित शर्मा ने 3 सेंचुरी के साथ-साथ 6 अर्ध शतक भी लगाए है। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने भारत के लिए छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए चार पारियों में 37, 1, 63* और पांच रन योगदान दिया था। अब देखना होगा की टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजता है।

(इस लेख में लेखक के निजी विचार है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here