निर्माता दिनेश विजान की नई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म में आलिया भट्ट, एक्ट्रेस की ओर से रजामंदी

0
43
साभार : गूगल

स्त्री 2 व मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। निर्माता दिनेश विजान एक नई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम चामुंडा है और इस फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आलिया अब तक दिनेश के साथ एक नहीं, बल्कि कई फीचर फिल्मों पर बात कर चुकी हैं और अब आखिरकार वह उनके साथ पारी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें हाल-फिलहाल में कई बार मैडॉक फिल्म्स के दफ्तर में देखा जा चुका है। दिनेश की सुपरनैचुरनल थ्रिलर फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आ गई है। आलिया अपनी रजामंदी दे चुकी हैं। बस फिल्म साइन करना बाकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। आलिया इस फीचर फिल्म में मैडॉक के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इसी के साथ स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और थम्मा सहित हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के साथ दिनेश, आलिया संग एक नए यूनिवर्स की शुरुआत कर सकते हैं।

दिनेश ने पहले एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म देवी के लिए कियारा आडवाणी से संपर्क किया था। आलिया के साथ-साथ वह भी इस नए यूनिवर्स का हिस्सा होंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी से आलिया बेहद प्रभावित हैं।

संजय लीला भंसाली निर्देशित लव एंड वॉर के बाद वह इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। आलिया फिल्म अल्फा लेकर आ रही हैं, जिसमें वह एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में होंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी।

आलिया की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में लव एंड वॉर भी शुमार है। इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर और अभिनेता विक्की कौशल नजर आएंगे। अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 व ब्रह्मास्त्र पार्ट 3 के साथ जी ले जरा में भी आलिया अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।

ये भी पढ़े : अनसंग वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के लिए साथ आये अजय देवगन व ओम राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here