यूपी स्टेट टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों के जाने रिजल्ट

0
34

लखनऊ। लखनऊ के कौस्तुभ सिंह व कानपुर के सात्विक गुप्ता ने यूपी स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में बालक अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।

गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित में बालक अंडर-10 में लखनऊ के स्विक श्रीवास्तव व रूद्रांश पांडेय, बालिका अंडर-10 में लखनऊ की शुभी रंजन व महिका और बालक अंडर-12 में लखनऊ के युवराज सिंह व प्रयागराज के हारिस खान ने फाइनल में जगह बना ली।

बालक अंडर-10 सेमीफाइनल में लखनऊ के अस्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के प्रथम सांगवान को 6-3 से और लखनऊ के रूद्रांश पांडेय ने लखनऊ के अद्विक जैन को 6-1 से हराया

बालिका अंडर-10 सेमीफाइनल में लखनऊ की शुभी रंजन ने नोएडा की अलाविया जोशी को 6-1 से और लखनऊ की महिका ने लखनऊ की अन्वेषा वी सिंह को 6-3 से हराया।

बॉयज़ अंडर 14 सेमीफाइनल में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने लखनऊ के मोहम्मद आरिज (एलकेओ) को 6-0 से और कानपुर के सात्विक गुप्ता ने लखनऊ के अर्णव श्रीवास्तव को 6-0 से हराया।

बालक अंडर-12 सेमीफाइनल में लखनऊ के युवराज सिंह ने लखनऊ के अर्णव श्रीवास्तव को 6-5(3) से और प्रयागराज के हारिस खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से हराया।

ये भी पढ़ें : अंतिम आठ में लखनऊ की शुभी रंजन, महिका गोपाल व अवनेशा सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here