फिल्म जाट का टीजर आउट, दिखा सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार

0
65
साभार : गूगल

दर्शकों के जेहन में जब भी सनी देओल का नाम आता है तो उनका एक्शन ही याद आता है। अपनी एक्शन इमेज से उन्होंने कई बार बाहर आने की कोशिश की, दर्शक सनी देओल को इसी रूप में देखना चाहतेे हैं। दर्शकों की इसी डिमांड को सनी देओल फिल्म जाट में पूरा कर रहे हैं। हालिया रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में सनी देओल दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म जाट के टीजर में सनी देओल की एंट्री बड़े ही दमदार तरीके से होती है। वह पहले एक जेल में जंजीरों में कैद नजर आते हैं, फिर उनका एक्शन सीन्स दिखाया जाता है। साथ ही वह एक जगह पंखा उखाड़ते हुए भी दिखे हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में सनी देओल के किरदार के बारे में काफी कुछ बताया जाता है। कैसे वह अब तक कई लोगों की हजारों हड्डियां तोड़ चुका है।

साभार : गूगल

आगे के दृश्यों में भी सनी कई लोगों से फाइट करते हुए दिखते हैं। साथ ही वह एक डायलॉग भी कहते हैं- मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ से हथियार नहीं छोड़ता। फिल्म में सनी देओल के किरदार जाट का मुकाबला रणदीप हुड्डा के किरदार से है। फिल्म में रणदीप विलेन के रोल में हैं। रणदीप का लुक भी फिल्म में काफी हटकर है।

फिल्म जाट को गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है, साथ ही इसकी कहानी और स्क्रीन प्ले भी उन्होंने ही लिखा है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सयामी खेर हैं।

ये भी पढ़े : बनेगा पुष्पा का तीसरा भाग, पुष्पा: द रूल के अंत में घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here