लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच मैच से एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 का 7 दिसंबर को गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आगाज़ होगा।
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग के बारे में आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव (खेल) सुहास एलवाई के करकममलों द्वारा सुबह 9:15 बजे किया जाएगा।
एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 शनिवार से
लीग का पहला मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। वहीं दोपहर 12:30 बजे से लीग का दूसरा मैच हिंदुस्तान टाइम्स व मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के बीच इसी मैदान पर दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।
एलएसजेए सचिव एसएम अरशद ने बताया कि सभी मैच रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जाएंगे। लीग कम नाकआउट आधार पर आयोजित इस लीग में स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर 14 दिसंबर तक मैच खेल जाएंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 4 बजे से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 7 दिसंबर से
इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही है। पूल ए में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और पूल बी में एलएसजेए इलेवन, अमर उजाला, दैनिक जागरण व डीडी-एआईआर इलेवन को जगह दी गई है। दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 13 व 14 दिसंबर को होंगे।