यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 7 दिसंबर से

0
41

लखनऊ। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2024 का आयोजन 7 से 8 दिसंबर 2024 तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 24 जिलों के 400 खिलाड़ी दांव पर लगे 78 स्वर्ण पदकों के लिए अपने-अपने वर्गो में चुनौती पेश करेंगे।

24 जिलों के 400 खिलाड़ी 78 स्वर्ण पदकों के लिए पेश करेंगे चुनौती

चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में होने वाली चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विभिन्न टीमों में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन किया गया।

दो दिवसीय इस चैंपियनशिप के बारे में कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में 78 स्वर्ण, 78 रजत व 156 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें बालक व बालिकाओं में कुमिते के 62 भार वर्ग और काता की 16 श्रेणियों में कुल 78 वर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी।

चैंपियनशिप वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से सर्टिफाइड जज अनूप डेडे की निगरानी में हागी। इसमें मुकाबलों की शुरुआत 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे से हो जाएगी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 7 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे होगा।

ये भी पढ़ें : मलेशियाई कोच उमा ने यूपी के कराटे खिलाड़ियों के हुनर को सराहा

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) एवं विशिष्ट अतिथि डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) व डा.कीर्ति विक्रम सिंह इग्नू लखनऊ (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, लखनऊ) होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here