तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : डा.प्रियेश ने तारिक क्लब को दिलाई जीत

0
37

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा.प्रियेश (105) के तेजतर्रार नाबाद शतक से तारिक क्रिकेट क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्लब को 80 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (6) जल्द आउट हो गए।

उनके जोड़ीदार डा.प्रियेश ने एक छोर पर टिक कर खेलते हुए 55 गेंदों पर 11 चौके व 4 छक्के से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली।

उनका साथ देते हुए हनी जाफरी ने 36 गेंदों पर 6 चौके से 54 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। डा.प्रियेश व हनी जाफरी ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की शतकीय साझेदारी की। फिरोज खान ने नाबाद 33 रन का योगदान किया।

ये भी पढ़ें : तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : कॅरियर लायंस की जीत में अफसर सिद्दीकी का आतिशी शतक

स्मैश क्लब से राजेश वर्मा, विनोद व मुकेश को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में स्मैश क्लब 7 विकेट पर 138 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज संदीप छाबड़ा (57 रन, 40 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। उनके बाद गौरव (26) ही टिक कर खेल सके। तारिक क्लब से विनोद सिंह को दो जबकि मयंक, अमित पाठक, हनी जाफरी व फिरोज खान को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here