टाइम्स ऑफ इंडिया व मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने जीत से शुरू किया अभियान

0
59

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजीव श्रीवास्तव (34 रन, दो विकेट) के आलराउंड खेल की सहायता से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के उद्घाटन मुकाबले में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश को 21 रन से हराकर अपना अभियान शुरू किया।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग में दिन के दूसरे मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को पांच विकेट से शिकस्त दी।

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव (खेल) सुहास एलवाई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल व एलएसएजेए के सचिव एसएम अरशद ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एलएसजेए के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय ने की। इस अवसर पर गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय कुमार सेठी भी मौजूद थे।

पहले मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी (20) व ऋषि सिंह सेंगर (14) ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद उतरे कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने उम्दा 34 रन की पारी खेली। अनीश ओबेराय ने नाबाद 21 रन बनाए। इलेक्ट्रानिक मीडिया से गणेश को तीन विकेट मिले।

जवाब में पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा पहला मैच

विशाल (नाबाद 34) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा देवेश पाण्डेय (20) व मार्तंड (16) ही टिक कर खेल सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से प्रेम शंकर मिश्रा ने 27 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। राजीव श्रीवास्तव व शलभ सक्सेना को दो-दो विकेट मिले।

दूसरे मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 5 विकेट से हराया। हिंदुस्तान टाइम्स को 5 विकेट से शिकस्त दी।

हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अंशुल कुमार ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। कप्तान रोहित कुमार सिंह ने 15 व शरद दीप ने 14 रन जोड़े। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से सौरभ शर्मा को दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने 14.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 133 रन का लक्ष्य पा लिया। टीम की सलामी जोड़ी 27 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गई।

इसके बाद नंदन श्रीवास्तव ने 39 व राघवेंद्र पाण्डेय ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगाई। हिंदुस्तान टाइम्स से मनीष सिंह को दो विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के सौरभ शर्मा को मिला।

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 में टाइटल स्पांसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एवं सह प्रायोजक शुद्ध दूध, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फर्नीचर, इंसो लॉक्स, द इंडियन व्यू, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन है।

  • कल के मैच (8 दिसंबर):-
  • एलएसजेए बनाम अमर उजाला (सुबह 9 बजे)
  • दैनिक जागरण बनाम डीडी एआईआर एकादश (दोपहर 12:30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here