बालिकाओं को पीसीओडी एवं स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

0
29

लखनऊ : शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रति अधौलिया ने अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के तत्वावधान में सेंट एंटोनी स्कूल अलीगंज में बालिकाओं के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रति अधौलिया ने बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता और सावधानी रखने सम्बंधी ज्ञान तथा पीसीओडी के कारण तथा बचाव के सम्बंध में अपने विस्तृत जानकारी दी तथा संवाद सत्र में बालिकाओं की जिज्ञासा एवं समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया।

प्रधानाध्यापक ब्रदर मोरली एंटनी ने पुष्प गुच्छ देकर डॉक्टर रति अधौलिया का स्वागत एवं सम्मान किया तथा अल्बर्ट डेविड के मैनेजर अनुराग नयन एवं प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट एसपी मिश्रा को इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने डॉक्टर रति अधौलिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए आपका मार्गदर्शन उनके लिए निश्चित रूप से सहायक होगा। एसपी मिश्रा ने जानकारी दी की अल्बर्ट डेविड प्रबंधन निस्वार्थ रूप से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है भविष्य में भी यह अभियान विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें : विदिशा पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here