रणबीर कपूर ने एनिमल 2 से जुड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि एनिमल के तीन पार्ट होंगे। रणबीर ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें डबल रोल प्ले करने हैं। एक्टर रेड सी फिल्म फेस्टिवल में थे।
एनिमल पार्क के सवाल पर रणबीर ने जवाब दिया. हम वो फिल्म 2027 में शुरू करेंगे। इसमें कुछ वक्त है। संदीप रेड्डी वांगा ने आइडिया दिया है कि फिल्म कैसी बनाना चाहते हैं। यह तीन पार्ट्स में बननी है। दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम डिसकस कर रहे हैं कि इसे कैसे आगे ले जाना चाहते हैं।
यह बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि मैं हीरो और विलेन दोनों रोल करूंगा। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। रणबीर ने बताया कि दूसरे पार्ट में जो विलेन है वो अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उनके जैसा बन जाता है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुके हैं कि इसका दूसरा पार्ट पहले पार्ट से ज्यादा खून-खराबे वाला होगा।
ये भी पढ़े : प्रभास की स्पिरिट के बाद शुरू होगी एनिमल पार्क की शूटिंग
ये भी पढ़े : निर्देशक संदीप ने एनिमल पार्क पर की बात, पहले पार्ट से ज्यादा डार्क होगी
ये भी पढ़े : एनिमल के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर निर्माता भूषण कुमार ने साझा की अपडेट