द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश चैंपियन

0
38

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 में सर्वाधिक 70 स्वर्ण, 60 रजत और 120 कांस्य सहित 250 पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।

कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का समापन रविवार देर रात को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में हुआ।

चैंपियनशिप में बिहार 25 स्वर्ण, 20 रजत और 70 कांस्य सहित 115 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली को 10 स्वर्ण, 15 रजत व 17 कांस्य सहित 42 पदक के साथ तीसरा स्थान मिला।

जापानी मार्शल आर्ट की शैली की इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आर जे सिंह चौहान (फाउंडर चेयरमैन रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस) एवं अति विशिष्ट अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने पुरस्कार बांटे।

ये भी पढ़ें : द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने जीते तीन स्वर्ण

विशिष्ट अतिथिगण सुनील तुली (निदेशक, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस), डॉ अभिषेक सैनी (असिस्टेंट प्रोफेसर स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्मेंट, केजीएमयू), डॉ विनय कुमार कटियार (ईएमओ,

कानपुर मेडिकल कॉलेज), डॉ वैभव प्रताप सिंह (निदेशक वागा हॉस्पिटल), डॉ पल्लवी सिंह (निदेशक वागा हॉस्पिटल) ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अतिथिगण का स्वागत टेक्निकल डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव ने किया। अंत में आयोजन सचिव शोभित पाण्डेय ने आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here