लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंश सिंह (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी से एसआर ग्लोबल इंटर कॉलेज सीतापुर रोड ने 20वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कर्नल एसएन मिश्र स्कूल को 93 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
एनआर स्टेडियम चारबाग पर एसआर ग्लोबल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रणव के 29 व हिमांशु रावत के नाबाद 21 रन की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए।
जवाब में कर्नल एसएन मिश्र स्कूल की टीम 10.1 ओवर में 30 रन पर ऑल आउट हो गई। एसआर ग्लोबल से अंश यादव ने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीपक गुप्ता (कर्नल एसएन मिश्र स्कूल साउथ सिटी), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंश सिंह (एसआर ग्लोबल, सीतापुर रोड) व सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला कुमार अभिनव (एसआर ग्लोबल, सीतापुर रोड) चुने गए।
समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ प्रीति बाजपेई (पूर्व डीन, बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, दुबई) व टीएनमिश्र (संस्थापक कर्नल एसएन मिश्र ओबीई, अध्यक्ष बीएसएनवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन) ने किया। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापक प्रीति शुक्ला, प्रधानाचार्या पूजा सिंह व टूर्नामेंट सचिव आलोक भारद्वाज भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : कर्नल एस एन मिश्र स्कूल व एसआर ग्लोबल फाइनल में