पीएम मोदी से मुलाकात, कपूर खानदान ने इस खास आयोजन के लिए इनवाइट किया

0
48
Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर कपूर खानदान पीएम मोदी को न्योता देने पहुंचा है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत सभी कपूर खानदान के लोग पीएम मोदी को विशेष कार्यक्रम के तहत आमंत्रित करने के लिए दिल्ली पहुंचे।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर की शताब्दी के सम्मान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

उन्होंने लिखा, कला कालातीत है और आगे बढ़ने के लिए हमें अक्सर पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सीखना चाहिए। राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था, उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और बताई गई कहानियों से अपनी छाप छोड़ी।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

इस कार्यक्रम ने आलिया भट्ट को प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने अपनी मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, उनकी कहानियों को सुनने मात्र से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

बताते चले कि, यह कार्यक्रम ‘राज कपूर 100 फिल्म महोत्सव’ की प्रस्तावना के रूप में कार्य करता है। यह दिवंगत फिल्म निर्माता की लगभग चार दशकों की प्रतिष्ठित फिल्मों का एक भव्य प्रदर्शन है।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955) और मेरा नाम जोकर (1970) जैसी क्लासिक फिल्में भारत के 40 शहरों में दिखाई जाएँगी। यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

बॉलीवुड की एक और स्टार और राज कपूर की पोती करीना कपूर ने भी परिवार की विरासत को मनाने में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ कपूर परिवार की कई तस्वीरें शेयर कीं।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

एक तस्वीर में प्रधानमंत्री करीना को उनके बेटों तैमूर और जेह के लिए एक हस्ताक्षरित नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी गर्मजोशी और ध्यान के लिए धन्यवाद। मेरे दादा की विरासत को सम्मानित करने में आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

इस अंतरंग समारोह में कपूर परिवार के प्रमुख सदस्य एक साथ आए। इसमें करीना के पति सैफ अली खान, चचेरे भाई रणबीर कपूर, मौसी नीतू कपूर भी थे। समूह ने प्रधानमंत्री के साथ खुलकर बातचीत की और भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान पर चर्चा की।

neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)
neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)
neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

 

neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

 

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

ये भी पढ़े : वाईआरएफ व पोशम पा पिक्चर्स की साझेदारी, 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here