नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर आयुक्त एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने करते हुए 184 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया।
जिसमे आकाश ने ताबड़ तोड़ 11 चौके व 3 छक्को की बदौलत 42 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली तथा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके जिससे उन्हें मन ऑफ द मैच चुना गया, साथ देते हुए विकास ने 11, ललित कुमार ने 11, अरुण गुप्ता 10, अनिल सिंह15, सुमित मिश्रा 12, और मनीष ने 15 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें : मनीष रस्तोगी की घातक गेंदबाजी से महापौर एकादश विजयी
नगर आयुक्त एकादश के बढ़ते स्कोर के रोकते हुए लवकुश ने 2, मयंक ने 3, मनीष ने 2 व अनुराग ने 1 विकेट चटकाया । वही महापौर एकादश से बल्लेबाजी का जिम्मा संभालते हुए अनुराग मिश्रा ने 12, लवकुश ने 48, हरीश 13, शैलेंद्र ने 21 व अन्य मिलकर 156 रन ही बना सके।
महापौर एकादश के स्कोर को विराम देते हुए नगर आयुक्त एकादश की और से विकास ने 3, आकाश ने 2, अनिल ने 2, मनीष व अंकित को 1-1 विकेट चटकाए और रोमांचकारी मैच को 28 रनों से जीत कर अपने नाम किया।