लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विमल पाण्डेय (21 रन, 3 विकेट) के आलराउंड खेल व आशीष बाजपेयी (44) की उपयोगी पारी से एलएसजेए एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 में डीडीएआईआर एकादश को 12 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग में एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया।
एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25
आशीष बाजपेयी ने 31 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आशीष ने एसएम अरशद (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
विमल पाण्डेय ने 21 व शुभम ने 14 रन का योगदान किया। डीडीएआईआर एकादश से शादाब आलम ने 2 विकेट अपने नाम किए। शैलेंद्र शर्मा, राम बालक, रवि सिन्हा व सुधीर अवस्थी को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में डीडी एआईआर एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज राम बालक ने 25 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रानिक मीडिया सेमीफाइनल में, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को हराया
फिर सुधीर अवस्थी ने 35, शैलेंद्र शर्मा ने नाबाद 25 व रवि सिन्हा ने 20 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 12 रन दूर रह गयी। एलएसजेए एकादश से विमल पाण्डेय ने 23 रन देकर 3 विकेट व राहुल जॉय ने 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। विक्रम श्रीवास्तव व अमित सक्सेना को 1-1 विकेट मिले।
दिन के दूसरे मैच में दैनिक जागरण को वॉकओवर मिला। इस मैच में प्रतिद्वंद्वी अमर उजाला की टीम मैदान पर उपस्थित नहीं हो सकी जिसके चलते अंपायरों ने दैनिक जागरण को विजेता घोषित किया।
लीग में पूल मैचों के खत्म होने के साथ पूल बी में दैनिक जागरण ने 3 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसी पूल से एलएसजेए एकादश 3 मैचों में 2 जीत के चलते 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
लीग का पहला सेमीफाइनल 13 दिसंबर को टाइम्स ऑफ इंडिया व एलएसजेए एकादश के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 14 दिसंबर को दैनिक जागरण व इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश का मैच खेला जाएगा।
कल के मैच (13 दिसंबर):-
- पहला सेमीफाइनल : टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम एलएसजेए एकादश (सुबह 9 बजे)