शादी के 12 साल बाद मां बनी राधिका आप्टे, साझा की अपनी बेटी की पहली फोटो

0
56
Radhika (@radhikaofficial)

कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर दर्शकों के बीच एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। राधिका बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का भी सीधे तौर पर ऐलान नहीं किया था। अब आखिरकार राधिका मां बन गई हैं, लेकिन यह खुशखबरी उन्होंने अपने फैंस को जरूर सुना दी है। राधिका ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने बच्चे को जन्म देने के लगभग 1 हफ्ते बाद अपने फैंस को यह खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीड करवाते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।

Radhika (@radhikaofficial)

तस्वीर में राधिका मुस्कुरा रही हैं। बेबी ब्रेस्ट फीड कर रहा है और राधिका साथ ही साथ अपना काम भी कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, पहली वर्क मीटिंग बेबी होने के बाद। बेबी 1 हफ्ते का हो गया है।

राधिका के मां बनने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। फरहान अख्तर ने लिखा, बधाई हो। दिव्येंदु शर्मा, मोना सिंह, अक्षय ओबेरॉय, विजय वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा और जोया अख्तर ने भी उन्हें मां बनने की बधाई दी है।

राधिका अपनी निजी जिंदगी पर बहुत कम बात करती हैं। पिछली बार इसकी एक बानगी तब देखने को मिली, जब राधिका लंदन फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुईं। वहां उनका बेपी बंप देख हर कोई हैरान रह गया। फिल्म फेस्टिवल से जब राधिका ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, तब लोगों को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं।

राधिका ने बाकी अभिनेत्रियों की तरह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान नहीं किया था। राधिका शादी के 12 साल बाद मां बनी हैं। उन्होंने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी।

राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की तरह शादी की भी किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी थी। बॉलीवुड के गलियारों में बहुत कम लोग इस बात से जानते थे कि राधिका शादीशुदा हैं। अंधाधुन में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तरह ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को भी राज बनाए रखा।

ये भी पढ़े : 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी मर्दानी 3, रानी एक बार फिर पुलिस वर्दी में धाक जमाने को तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here