एनबीआरआई में गुलदाउदी एव कोलियस पुष्प प्रदर्शनी में इन्हें मिला पुरस्कार

0
32

सीएसआईआर -राष्‍ट्रीय वनस्‍पति अनुसंधान संस्‍थान, लखनऊ के वनस्पति उद्यान स्थित सेन्‍ट्रल लॉन में दो दिवसीय वार्षिक गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी अनुपम छटा बिखेरती हुई रंगीन वातावरण में प्रारम्‍भ हुई। इस अद्भुत प्रदर्शनी को निहारने के लिए काफी संख्या में आम जन आज एनबीआरआई पहुचे।

प्रदर्शनी के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस के तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 86 प्रदर्शकों ने 267 प्रविष्‍टियों को प्रदर्शित किया । इस प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उदेश्य पुष्‍पकृषि उद्योग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जनसाधारण में जागरूकता उत्‍पन्‍न करना है। यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ लोगों ने फू्लों के विविध रंगों, प्रकारों, आकारों तथा उनके संवर्धन पद्धतियों को देखा है।

यह प्रदर्शनी आम जनता को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करती हैं जिससे वे गुलदाउदी एवं कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्‍यावसायिक कट-फ्लावर्स की किस्‍मों तथा इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

इसके साथ साथ गुलदाउदी की 75 अनोखी किस्मे भी आम जन हेतु प्रदर्शनी में लगायी गयी हैं। सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे पुष्पकृषि मिशन पर जानकारी देने के लिए एक अलग स्टाल लगाया गया है जहाँ से आम जन/किसान/पुष्प प्रेमी पुष्प कृषि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ को वाटर प्लस मानक हासिल करने में सहयोग कर रहा सुएज़

मिशन के अंतर्गत जुड़े लाभार्थी किसानो द्वारा अपनी फूलो की उपज को भी आम जन के लिए बिक्री हेतु रखा गया हैं। प्रदर्शनी शुरू होने से पूर्व विशिष्ट निर्णायकों ने विभिन्न वर्गों में प्रदर्शित प्रविष्टियों का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में मुख्य रनिंग चैलेंज कप्स एवं ट्रॉफी के विजेता निम्लिखित हैं :
  • प्रदर्शनी का राजा — बड़े फूल वाली गुलदाउदी का एक नमूनेदार गमला जिसमें एक पौधे में एक फूल हो। (वर्ग ए 6–सभी के लिए) टाटा मोटर्स, लखनऊ
  • प्रदर्शनी की रानी — छोटे फूल वाली गुलदाउदी के एक नमूनेदार गमले के लिए।
    (वर्ग- ए 7-सभी के लिए) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र सिंह
    मुख्यालय, मध्य कमान, लखनऊ कैंट
  • प्रदर्शनी का राजकुमार — स्‍पाइडर गुलदाउदी का एक नमूनेदार गमला जिसमें एक पौधे में एक फूल हो। (वर्ग-ए 8-सभी के लिए) टाटा मोटर्स, लखनऊ
  • प्रदर्शनी का सर्वोत्‍तम कोलियस
    प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम कोलियस पौधे के नमूने वाले गमले के लिए।
    (वर्ग-बी 3-केवल संस्थानों के लिए) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, अयोध्या रोड, लखनऊ
  • छोटे फूल वाले गुलदाउदी का सर्वश्रेष्ठ समूह
    (क्लास ए 5 – केवल संस्थान के लिए) निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here