एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बोलना है कि उन्हें हॉलीवुड से कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन उन्हें कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा। श्रद्धा को आखिरी बार फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। श्रद्धा हाल ही में स्त्री तुम बार-बार आना इवेंट में शिरकत करती दिखीं।
SRK’s magic transcends borders. He’s not just a megastar; he’s the heartbeat of Indian cinema. ❤️@iamsrk @ShraddhaKapoor #ShahRukhKhan #ShraddhaKapoor #KingKhan #SRK pic.twitter.com/bRUpK7Mj6i
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 14, 2024
हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं सच कहूं तो मुझे कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन कुछ एक्साइटिंग मुझे नहीं लगा। जैसे हिंदी फिल्मों के साथ मेरा अप्रोच है तो यदि मुझे कुछ एक्साइटिंग नहीं लगता तो मैं वो फिल्म नहीं करती।
मैं सच में चाहती हूं कि जो समय हिंदी सिनेमा को लेकर चल रहा है, वो काफी अच्छा है। ओटीटी पर भी एक्स्पेनशन हो रहा है। मुझे शाहरुख के जैसा बनना है कि हमारी फिल्मों का मार्केट वहां पर लेकर जाओ और हमारी फिल्में इंटरनेशनल फिल्में बनें तो मैं वो चाहती हूं।
फिल्म हैदर में इरफान खान के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और दिल से चाहती थी कि इसके लिए मैं सिलेक्ट होऊं। मेरी ये फेवरेट फिल्म है। इरफान सर के साथ काम करके तो सपना पूरा हो गया।
ये भी पढ़े : शादी के 12 साल बाद मां बनी राधिका आप्टे, साझा की अपनी बेटी की पहली फोटो