सीएसआईआर-सीमैप व आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एमओयू

0
339

लखनऊ। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ में सोमवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता पत्र पर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप) व आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ. बीजेन्द्र सिंह के साथ डॉ.ओपी राव (डीन कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर एंड फोरेस्टरी) और डॉ. संजय कुमार पाठक प्रोफ. हार्टिकल्चर ने हस्ताक्षर किए।

मिलेंगे औषधीय एवं सगंध पौधों के अनुसंधान क्षेत्र मे भविष्य बनाने के बेहतर अवसर

इस समझौता पत्र के अंतर्गत दोनों संस्थानों के शोध छात्रों को औषधीय एवं सगंध पौधों के अनुसंधान क्षेत्र मे भविष्य बनाने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे । दोनों संस्थानों मे होने वाले नित नए विकासों से शोध छात्र परिचित होंगे ।

ये भी पढ़े : औषधीय एवं सगंध पौधों की मांग देखते हुए इनकी खेती को बढ़ावा देना जरुरी

समझौते के तहत दोनों संस्थानों के M.Sc./M.Phil./JRF/SRF/Ph.D. students/Faculty/Scientists दोनों संस्थानों मे उपलब्ध अतिआवश्यक उपकरणों का उपयोग कर सकेंगे । सीएसआईआर-सीमैप, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के छात्रों को लघु अवधि के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय संस्थाओं से परियोजनाओं को संस्तुत करा सकते हैं और इनमे होने वाले अनुसंधान से प्राप्त परिणामों को दोनों संस्थान साझा करेंगे।

इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक डॉ.आरके श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमा जी. वसुदेव तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या से डॉ.ओपी राव, एवं डॉ. संजय कुमार पाठक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here