लखनऊ। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूसडे’ पहल की शुरुआत करेंगे। उसी दिन, भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ में ललित उपाध्याय, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, भारतीय हॉकी टीम, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अंदर 3.5 किलोमीटर के मार्ग की साइक्लिंग जॉय राइड का नेतृत्व करेंगे।
इस पहल में इस क्षेत्र के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय, रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज व अन्य स्कूल भी शामिल है।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ के पैरा पावरलिफ्टर अजय, पहले ही इंटरनेशनल में जीते 3 सिल्वर
क्षेत्रीय केंद्र प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में परिवहन के एक स्थायी साधन और व्यायाम के एक रूप में साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया जाएगा।
फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूसडे पहल 17 दिसंबर को पूरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर फैल जाएगी, जिसमें SAI क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम होंगे। लांचके बाद पूरे देश में हर मंगलवार को साइक्लिंग राइड होगी।