ओलंपिक कांस्य विजेता ललित ने की साइकिलिंग, जगाई फिटनेस की अलख

0
35

लखनऊ। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल का सफल आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस और साइकलिंग को व्यायाम एवं परिवहन के एक टिकाऊ साधन के रूप में बढ़ावा देना है।

साई लखनऊ में फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल आयोजित

इस दौरान ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य और साई लखनऊ के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने साई लखनऊ कैंपस के अंदर 3.5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया।

साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने कहा कि ऐसे नियमित शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिलिंग को दैनिक आदत बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय ने कहा कि नियमित व्यायाम और शारीरिक फिटनेस प्रतिदिन करना अत्यंत आवश्यक है।

लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले एसटीसी (साई प्रशिक्षण केंद्र) जैसे वाराणसी, काशीपुर, बरेली, सैफई और रायबरेली में भी फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस क्षेत्र के कई स्कूलों जैसे सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय और रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज ने भी साई लखनऊ के साथ साझेदारी में इसी प्रकार आयोजन हुए।

फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। यह कार्यक्रम देशभर के 1000 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : इंडिया साइक्लिंग ट्यूसडे’ पहल 17 दिसंबर को, लखनऊ में ललित होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here