काकोरी के शहीदों की स्मृति में 36वीं यात्रा 19 दिसंबर को

0
31

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद पिछले 37 वर्षों से हर वर्ष काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है। इस बार भी 19 दिसंबर को अमर नायकों  की स्मृति में ‘छत्तीसवीं साइकिल यात्रा’ सुभाष चौक ‘निकट परिर्वतन चौक’ से काकोरी शहीद स्मारक तक निकालेगी।

सुभाष चौक ‘निकट परिर्वतन चौक’ से काकोरी शहीद स्मारक तक निकालेगी यात्रा

यात्रा 19 दिसम्बर को सुबह ठीक 10 बजे नेताजी सुभाष चौक निकट परिवर्तन स्थल से शहीद स्मारक के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा को आलोचक प्रो नलिन रंजन सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

आलोचक प्रो नलिन रंजन सिंह सुबह दस बजे करेंगे रवाना

यात्रा के आयोजक नाटककार अनिल मिश्र गुरु जी ने बताया कि यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेगी। स्मारक पर शहीदों को विभिन्न वर्गों के लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रास्ते भर विभिन्न स्थलों पर नाटक और देशभक्ति के गीतों की सांस्कृतिक कलाकार प्रस्तुति करेंगे।

यात्रा में नाटक ‘और तुम करो जय-जयकार’ की प्रस्तुति की जायेगी। जिसमें मुख्य किरदारों में अर्चना जैन, अभय शुक्ल, शोभित, रामचरन, सरदार कंवलजीत, अमित और स्तुति अस्थाना अभिनय करेंगे।

यात्रा मार्ग कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद, मोलवीगंज, रकावगंज, राजाबाजार, मेडिकल कालेज, चोक, ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा होते हुए काकोरी शहीद स्मारक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : लविवि में हुआ नाटक काकोरी एक्शन का नाट्यपाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here