दिनांक 11 से 17 दिसम्बर 2024 को 68वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लुधियाना, पंजाब में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 14 वर्षीय बालिका वर्ग में एक मात्र चयनित वैशाली (जनता गर्ल्स इण्टर कॉलेज) ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश, मण्डल व जिले का नाम गौरांवित किया।
Latest News
सनराइजर्स का शानदार पलटवार, प्लेऑफ की दौड़ से एलएसजी बाहर
अभिषेक शर्मा (59 रन,20 गेंद) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद हाइनरिक क्लासन (47) और कामिंडु मेंडिस (32) की तेज तर्राक बल्लेबाजी से सनराइजर्स...