उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल में लखनऊ मंडल चैंपियन

0
46

लखनऊ। लखनऊ मंडल ने अमेठी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब शानदार खेल के सहारे अपने नाम कर लिया।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से गत 17 से 20 दिसंबर 2024 तक अमेठी के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में पिछले संस्करण की स्वर्ण पदक विजेता लखनऊ ने रोमांचक फाइनल में आजमगढ़ मंडल को 26-20 से हराया।

ये भी पढ़ें : एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप-2024 : डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

इससे पूर्व सेमीफाइनल में लखनऊ ने झांसी को 37-24 हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लखनऊ टीम ने कोच मो.तौहीद (इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच) के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया और खिताबी जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने भी विजेता लखनऊ मंडल को बधाई देते हुए कोच मो.तौहीद की सराहना की।

लखनऊ मंडल टीम
अंकित चौधरी, अमन भारती, रोहन कुमार, शुभम सिंह, विक्रांत सिंह, अमित सिंह, मणिंद्र सिंह, निहाल जायसवाल, शाहरुख, शुभम सरोज, विमल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here