लखनऊ। जमन लाल शर्मा इलेवन व रविंदर पाल इलेवन ने द्वितीय पंडित राम अवतार मिश्र मेमोरियल सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।
सीबी गुप्त मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जमन लाल शर्मा इलेवन ने गांधी क्लब को एकतरफा 5-0 से हराया। जीत में शिवांशु ने तीन व मान धानुक ने दो गोल दागे।
शिवांशु ने 20वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक व 59वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और 26वें मिनट में मैदानी गोल दागा। मान धानुक ने 51वें व 60वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाई।
दूसरे सेमीफाइनल में रविंदर पाल इलेवन ने केडी सिंह बाबू इलेवन को 2-1 से हराया। मैच का पहला गोल केडी सिंह बाबू इलेवन से प्रियांशु ने 19वें मिनट में दागा। इसके बाद रविंदर पाल इलेवन ने रिवांक द्वारा 25वें व 39वें मिनट में दागे गोल से मुकाबला जीत लिया।
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के पी.रमेश ने जीते दोहरे खिताब, टीम इवेंट में तमिलनाडु चैंपियन