लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह – स्पोर्ट्स फिएस्टा-2024’ का भव्य आयोजन आज नार्दन रेलवे स्टेडियम, चारबाग, लखनऊ में हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अर्जुन अवार्डी गुलाब चंद, ओलम्पियन एथलीट ने खेल मशाल प्रज्वलित कर खेल समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने पी.टी. डिस्प्ले, भारतीयम् व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया।
इस अवसर पर उपस्थित भारी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुलाब चंद ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बचपन से ही बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए और इसके लिए स्कूलों व अभिभावकों को मिलकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि मार्च पास्ट व क्रास मार्च पास्ट ने एकता व शान्ति का एक अद्भुद दृश्य प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें : रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का अनूठा संगम बना सैम-2024
खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे आक्टोपस रेस, कोन रेस, सांता रेस, मेकिंग ए ब्रिज रेस, कलेक्टिंग द बॉल रेस, हूपला एण्ड कोन रेस, 50मी रेस, 100मी रेस, 200मी रेस, 4 गुणा 100मी रिल रेस आदि में अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने इस अवसर पर कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं एवं चरित्र का निर्माण होता है। इस तरह के आयोजन जीवन में एकता की भावना को बढ़ाते है।