लखनऊ के मोहित यादव बने उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम के कप्तान

0
28

लखनऊ। लखनऊ के मोहित यादव को कोट्टयम (केरल) में होने वाली आगामी 53वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश टीम 53वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार

उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि शिविर में खिलाड़ियों ने शिविर में कड़ी मेहनत की है और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आपके बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है।

आज टीम के विदाई समारोह में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय कोच) भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल में लखनऊ मंडल चैंपियन

महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि 53वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन केरल के कोट्टयम में 26 से 29 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा। इस चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम सोमवार 23 दिसंबर को रवाना होगी। टीम कोच एसएसबी के आदित्य नाथ यादव होंगे।

उत्तर प्रदेश पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम
  • लेफ्ट विंग : मोहित यादव (कप्तान, लखनऊ), मंकेश (यूपी पुलिस), रोहन (लखनऊ), अभिषेक (बरेली)
  • गोलकीपर : अमित सिंह (यूपी पुलिस), जय सिंह (अयोध्या), अमर मणि (साई),
  • राइट बैक : विक्रांत (यूपी पुलिस), शाहरुख (यूपी पुलिस)
  • सेंटर बैक : अंकित चौधरी (लखनऊ), सुमित (सुल्तानपुर)
  • लेफ्ट बैक : निहाल (यूपी पुलिस), अंकित यादव (अयोध्या)
  • राइट विंग : शुभम सरोज (यूपी पुलिस), संचित (मऊ), हसीन (बस्ती)
  • पिवोट : मनिंदर सिंह (बिजनौर), अमन भारती (लखनऊ), कामरान (अमेठी)
  • कोच : आदित्य नाथ यादव (एसएसबी)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here