तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : राशिद ने एसएमआर क्लब को दिलाई जीत 

0
22

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राशिद (4 विकेट, 45 रन) के आलराउंड खेल से एसएमआर क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्लब को 6 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर स्मैश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। संदीप छाबड़ा ने सर्वाधिक 35 रन का योगदान किया। एसएमआर क्लब से राशिद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट की सफलता पाई। अनिल सिंह को 2 विकेट की सफलता मिली।

जवाब में एसएमआर क्लब ने 12.2 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अजय कुमार लाल ने 30 रन बनाकर उम्दा शुरुआत दी। फिर राशिद ने 21 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 45 रन और अनिल सिंह ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। स्मैश क्लब से अमित पुरी को 2 विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : तारिक क्लब की जीत में डा.प्रियेश का अर्धशतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here