सोनू सूद निर्देशित फतेह का ट्रेलर देखें, इन रहस्यों को उजागर करेगी मूवी

0
52
साभार : गूगल

अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आजकल वह इसी के प्रचार में जुटे हैं।

अब ‘फतेह’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सोनू जबरदस्त एक्शन करते दिखे। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी नजर आएंगे।

फिल्म ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाल ही में सोनू ने घोषणा की थी कि वह अपनी इस फिल्म की सारी कमाई दान कर देंगे। उन्होंने कहा था, “फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है। हम फिल्म की कमाई को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में दान करेंगे।”

ये भी पढ़े : 3 इडियट्स सीक्वल व मुन्ना भाई के तीसरे पार्ट पर विधु विनोद चोपड़ा ने साझा की अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here