‘लव एंड वॉर’ से जुड़े ओरी, कैमियो में दिखाई देंगी दीपिका पादुकोण

0
62
साभार : गूगल

निर्देशक संजय लीला भंसाली पिछली बार अपने करियर की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

इन दिनों भंसाली अपनी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएगी। ताजा खबर यह है कि ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ में ओरी एक समलैंगिक किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो आलिया का सबसे करीबी दोस्त होगा। जहां आलिया फिल्म में एक कैबरे डांसर की भूमिका निभाने वाली हैं तो वहीं रणबीर और विक्की भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।

रिपोर्ट की मानें, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘लव एंड वॉर’ में एक मेहमान (कैमियो) की भूमिका में दिखाई देंगी। ईद 2026 के मौके पर ‘लव एंड वॉर’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

भंसाली इससे पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के साथ काम कर चुके हैं। ‘सांवरिया’ के बाद यह रणबीर और भंसाली की साथ में दूसरी फिल्म है, वहीं विक्की के साथ भंसाली पहली बार काम कर रहे हैं। भंसाली और दीपिका भी ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : Love and War: 80 के दशक के रेट्रो डिस्को सेट पर बिना रणबीर के आलिया व विक्की का शूट जारी

ये भी पढ़े : भंसाली के साथ काम करने को लेकर रणबीर कपूर ने साझा किए अपने विचार

ये भी पढ़े : सात नवंबर से लव एंड वॉर के शूट का आगाज

ये भी पढ़े : भारी भरकम दाम में बिके लव एंड वॉर के नॉन थिएटरिकल राइट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here