पहली बार पैप्स से मिली दीपिका-रणवीर की बेटी

0
72
SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल सितंबर में माता-पिता बने है। कपल ने इस नन्ही परी का नाम ‘दुआ’ रखा और तभी से फैंस इस बच्ची की पहली झलक देखने के लिए बेताब हैं।

SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)

बॉलीवुड के इस पावर कपल ने इस शर्त पर सभी फोटोग्राफर्स को अपनी बेटी से मिलवाया कि वो उसकी तस्वीरें नहीं खींचेंगे। दीपिका और रणवीर ने पैपराजी को अपने घर एक अनौपचारिक मुलाकात के लिए बुलाया था और इसी मौके पर उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण से फोटोग्राफर्स को मिलवाया।

SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)

पैपराजी ने फोटोग्राफर्स से विनती की कि वो उनकी बच्ची की तस्वीरें ना खींचें, हालांकि उन्होंने साथ में फोटोग्राफर्स के साथ पोज जरूर किया। जहां दीपिका इस मौके पर गाउन पहने थीं तो रणवीर सिंह व्हाइट शर्ट और पैंट पहने दिखे।

SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)

 

SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment) The Indian Express (@indianexpress)

ये भी पढ़े : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर आई नन्ही परी

ये भी पढ़े : दीपिका व रणवीर की नन्ही परी का नाम दुआ, दिवाली पर दिखाई पहली झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here