इच्छा राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग रैंकिग में नंबर दो, लखनऊ के छह को मिली जगह

0
322

लखनऊ। लखनऊ के छह वेटलिफ्टरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग रैंकिग में टॉप टेन में जगह बनाई है। ये सभी बेटियां हैं। इन वेटलिफ्टरों को शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

इनमें स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल भी हैं जो पहली स्पेशल चाइल्ड हैं जिसने सामान्य श्रेणी की वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीते और रैंकिंग हासिल की।

इच्छा पटेल पहली स्पेशल चाइल्ड, सामान्य श्रेणी की वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते पदक 

लखनऊ जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ की इन वेटलिफ्टरों ने 22 जून को हिमाचल प्रदेश में खत्म हुई खेलो इण्डिया राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर उम्दा प्रदर्शन किया। पूनम यादव ने सब जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता और और दूसरी रैंकिंग हासिल की। जूनियर में उन्हें चौथी रैंक मिली।

ये भी पढ़े : ओलंपिक डे रन में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने लगाई दौड़

वहीं इच्छा पटेल ने सब जूनियर वर्ग में रजत पदक जीतकर दूसरी रैंकिंग हासिल की। जूनियर वर्ग में इच्छा की रैंकिंग छठी रही। संध्या यादव की सब जूनियर वर्ग में छठी, साक्षी केसरवानी की जूनियर और सीनियर वर्ग में चौथी, प्रीति की सीनियर वर्ग में छठी और श्वेता पुण्डीर की सीनियर वर्ग में सातवीं रैंक रही।

सभी वेटलिफ्टरों का सम्मान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने किया। सम्मान में सभी वेटलिफ्टरों को जिला वेटलिफ्टिंग संघ की तरफ से नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस मौके पर लक्ष्मण पुरस्कार विजेता ललित पटेल, राष्ट्रीय वेटलिफ्टर संजीव कुमार गोसाईं भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here