अखण्ड आर्यावर्त कार्यकर्ताओं ने संभल के प्राचीन मन्दिर में किया सामूहिक सुन्दर कांड

0
83

लखनऊ। अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा के पदाधिकारियों ने सम्भल स्थित प्राचीन मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा अर्चन किया। गौरतलब हो कि इस मंदिर को 46 वर्ष पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मंदिर पर कब्जा कर के दीवार बनवा कर दबा दिया था।

अभी कुछ दिन पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन ने इस मंदिर को कब्जा मुक्त कराया था। आज जनपद बदायूँ के जिला अध्यक्ष पंडित शिवम शर्मा के साथ अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा के पश्चिमांचल अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,

नगर उपाध्यक्ष उझानी ठाकुर सुभाष सिंह सोलंकी आदि ने मंदिर में प्रसाद का भोग लगा कर पूजा अर्चना की तथा मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त कर अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा द्वारा हनुमान चालीसा की मुहिम का 222 वाँ पाठ भी किया। इसके उपरांत अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी से औपचारिक भेंट की।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा त्रिदंडी का प्रतिनिधि मंडल 23 दिसंबर को संभल जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here