लखनऊ। सनसाइन बैडमिंटन क्लब, एमआईजी कॉलोनी अलीगंज और शास्त्री शिक्षण संस्थान चन्द्रलोक कालोनी अलीगंज के संयुक्त तत्वाधान में 28 से 30 दिसम्बर तक बैडमिंटन प्रतियोगिता राजकीय एमआईजी कॉलोनी में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय उर्मिला त्रिपाठी पत्नी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी की याद में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में पूरा परिवार बैडमिंटन के अलावा अन्य खेलों में भी प्रतिभाग कर सकेंगे। गौरतलब है कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में पिता-पुत्र और पुत्री की जोड़ी भी युगल स्पर्धा में अपना जौहर दिखाते नजर आयेंगे।
बैडमिंटन श्रेणाी-ए के बालक युगल 9 से 17 वर्ष, श्रेणी बी- युरुष युगल 18 व 18 से ऊपर, श्रेणी-सी पुरुष युगल, नये पुरुषों के लिए जिन्होंने अभी तक किसी टूर्नामेंट में प्रतिभाग नहीं किया हो आयु 30 वर्ष से ऊपर, श्रेणी-डी पिता-पुत्र व पुत्री की जोड़ी प्रतियाोगिता में अपनी चमक बिखेरेंगे।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के बैडमिंटन सितारों ने जीते दो स्वर्ण व एक रजत पदक
वहीं महिलाओं के लिए खास म्यूजिकल चेयर, रेसिंग विद टूविस्ट, मटकी फोड़, स्पून विद जेमन रेस और रस्सी कूद तीन से 8 वर्ष के बच्चों के लिए खो-खो, फोग-जम्प रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी।
बैडमिंटन में प्रत्येक परिवार से 2000 और अन्य खेलों में 1000 का शुलक लिया जायेगा। इच्छुक परिवार अपना शुल्क रवि प्रकाश सिंह और संजीव कुमार से सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं।