जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट कैंप पर पड़ी मौसम की मार

0
39

लखनऊ। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की अण्डर-12 खिलाड़ियों का कानपुर साउथ मैदान पर शुरू होने वाले 5 दिवसीय क्रिकेट कैंप गत रात्रि हुई बारिश व खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है।

संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को सुबह 28 खिलाड़ियों की उपस्थिति थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण मैच नहीं हो सका। ऐसे में कोच विकास यादव ने उनकी प्रतिदिन की  निदचर्या और उनका कैसे पालन करना है, उसके बारे में बताया तथा नन्हें क्रिकेटर्स का क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें : जेएनटी अण्डर-12 का कैंप 24 दिसंबर से

जहां एक तरफ बच्चों में कैंप न होने का दुख दिखा वहीं कैंप के मुख्य अतिथि नवनीत जैन ने कैंप के सभी बच्चों को क्रिकेट किट के अलावा स्वेटर, कैप व बैग वितरित किये। इस मौके पर संजय शुक्ला ने बच्चों से कहा कि कैंप की अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

कैंप में खेल सामाग्री वितरण के मौके पर केसीए अध्यक्ष, एसएन सिंह, संजय तिवारी, अहमद अली खान, तालिब, अभिषेक तिवारी, दिनेश कुमार और आयुष तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here