पिछले लंबे समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। 27 दिसंबर को सलमान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
दरअसल, ‘सिकंदर’ का टीजर आज सुबह 11:07 बजे जारी किया जाना था, लेकिन अब इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। निर्माताओं ने एक बयान जारी कर इसके पीछे की वजह भी बताई है।
As the nation pays tribute to the Honourable Dr. Manmohan Singh, we have rescheduled the #SikandarTeaser launch to 4:05 PM Tomorrow.
In this time of reflection and respect, we stand united with the nation. We appreciate your patience and understanding— the teaser will be worth…
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 27, 2024
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। दोनों सितारे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। फिल्म को ईद 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ‘सिकंदर’ में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : 92 साल की उम्र में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का निधन