अर्जुन सिंह ने 3 अंक के साथ बनाई एकल बढ़त

0
35

लखनऊ। चतुर्थ वरीय अर्जुन सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1595) ने प्रिसिशन चेस एकेडमी में खेले जा रही 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद 3 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाई।

पवन बाथम, अभीष्ट खरे, लक्ष्य निगम, आराध्य गुप्ता, शनि कुमार सोनी, प्रणव रस्तोगी और आदित्य सक्सेना 2.5-2.5 के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है|

8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट

तीसरे राउंड में पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए आदित्य सक्सेना (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1595) और शीर्ष वरीय पवन बाथम (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1983) के मध्य सिसिलियन डिफेन्स में बाजी ड्रा रही,

दूसरे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1533) और लक्ष्य निगम (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1612) के बीच भी सिसिलियन डिफेन्स खेला गया 60 चालो बाद अंततः बजी बराबरी पर छूटी,

तीसरे बोर्ड पर अर्जुन सिंह और आरव गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1522) के बीच इर्रेगुलर ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई, मध्य खेल में अर्जुन ने किंग साइड पर जोरदार हमला करते हुए 38 चालो में आरव को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया।

ये भी पढ़ें : 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस : दूसरे राउंड के बाद 6 को संयुक्त बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here