बीएसएनवी इंटर कॉलेज में 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

0
54

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इण्टर कालेज में 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय भव्य आयोजन मुख्य अतिथि, निदेशक हेल्थ सिटी विस्तार के डाॅ.संदीप कपूर ने गुब्बारे उड़ाकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभ आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष टीएन मिश्र ने छात्रों को सफलता के टिप्स देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। सहायक मंत्री/प्रबंधक डाॅ मौलेन्दु मिश्र एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।

वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती वन्दना, फुटबॉल ड्रिल डांस व अन्य प्रोग्राम के बाद छात्रों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति छात्रों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

पहले दिन 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़ की हीट्स कराई गई। सभी के फाइनल परिणाम दूसरे दिन आयेंगे। प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित ने अतिथियों को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी को धन्यवाद दिया। सफल आयोजन के लिए खेल शिक्षक धर्मेंद्र व आलोक की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अमिय त्रिपाठी क्रिकेट के सेमीफाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here