Sikandar : टीजर में सलमान का फुल ऑन एक्शन अवतार, चर्चा का विषय रहा ये डायलॉग

0
68
@NGEMovies

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान एक बार फिर फुल ऑन एक्शन अवतार में लौटने के लिए तैयार हैं। धमाकेदार टीजर में बॉलीवुड के भाईजान सैवेज लुक में हैं।

टीजर में सिर्फ एक ही डायलॉग है जो कि चर्चा का विषय है। इस डायलॉग को बिश्नोई गैंग के लिए सलमान खान के मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है। बीते दिनों बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकी दी गई जिसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई थी।

सिकंदर मूवी के टीजर का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था। फिल्म के टीजर में सलमान खान को एक म्यूजियम जैसी किसी जगह पर चलते हुए दिखाया गया है और पुतलों के भेस में छिपे लोग अचानक उन पर हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान सभी के छक्के छुड़ा देते हैं।

टीजर में सलमान खान ने कहा- सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो साल 2025 की ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की इस फिल्म में भी फैंस दबंग खान को एक्शन अवतार में देख पाएंगे। खबरों की मानें तो साउथ के स्टार डायरेक्टर ए.आर.मुर्गोदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये होगा।

ये भी पढ़े : 2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here