लखनऊ। ग्रीन हाउस ने बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज की 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 103 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप ए डिवीजन में सुधांशु (14 अंक) ग्रीन हाउस, बी डिवीजन में सूरज तिवारी (19 अंक) ग्रीन हाउस, सी डिवीजन में असलान अहमद (21 अंक) ग्रीन हाउस और डी डिवीजन में समर भारती (12 अंक) ग्रीन हाउस बने।
बीएसएनवी इंटर कॉलेज की 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता
समापन व पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित ने किया। उन्होंने खेल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व आलोक भारद्वाज की सफल आयोजन के लिए सराहना की।
ए डिवीजन (कक्षा 11 व 12) में 800 मी. दौड़ में सुधांशु कुमार, 400 मी. दौड़ में गौरव यादव, लंबी कूद में अनिकेत कुमार, 100 मी. दौड़ में रुद्र गोयल, भाला फेंक में मोहम्मद जुनैद, 200 मी. दौड़ में शिवम, 1500 मी.दौड़ में सुधांशु, गोला फेंक में राज त्रिपाठी पहले स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : बीएसएनवी इंटर कॉलेज में 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
बी डिवीजन (कक्षा 9 व 10) में 800 मी. दौड़ में सूरज तिवारी, 400 मी. दौड़ में ग्रंथ अग्रवाल, लंबी कूद में वंश कुमार, 100 मी. दौड़ में नक्श रावत, गोला फेंक में सागर, भाला फेंक में सागर, 200 मी. दौड़ में नक्श रावत, 1500 मी.दौड़ में सूरज तिवारी पहले स्थान पर रही।
सी डिवीजन ( कक्षा 7 व 8) में लंबी कूद , 100 मी. दौड़ व 200 मी. दौड़ में असलॉन अहमद पहले स्थान पर रहे।
डी डिवीजन (कक्षा 6) में लंबी कूद में विष्णु कश्यप, 100 मी. दौड़ में समर भारती पहले स्थान पर रहे।