लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत नगर निगम और जलकल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सीवर सफाई में संलग्न सुएज इंडिया के सफाई मित्रों और प्राइवेट टैंकर ऑपरेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शुक्रवार को नगर निगम लखनऊ के त्रिलोकी हॉल में संपन्न हुई।
कार्यशाला में सुएज इंडिया के सीवर मेंटेनेंस से जुड़े सफाई मित्रों ने विशेष भागीदारी की। उन्हें सीवर सफाई की आधुनिक तकनीकों और उपकरणों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुएज इंडिया के जन संपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना ने कहा, “सीवर मेंटेनेंस के कार्य में सुरक्षा और दक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह प्रशिक्षण सफाई मित्रों को नई तकनीकों के माध्यम से अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से काम करने में सहायक होगा।”
ये भी पढ़ें : विकास नगर में फिर रोड धंसने पर सुएज़ की सलाह आएगी काम
कार्यशाला के दौरान नगर निगम और पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने भी सफाई मित्रों को संबोधित किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों और तकनीकी ज्ञान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के समापन पर सफाई मित्रों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इसमें मिली जानकारी उनके कार्य को सुरक्षित और प्रभावी बनाने में सहायक होगी।