उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम के चयन के लिए चौक स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से 240 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
सदस्य राज्यसभा डॉक्टर दिनेश शर्मा और एसोसिएशन प्रदेश सचिव प्रवीण गर्ग, जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने समापन अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
नितेश सिंह और वैभव कुमार ने स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया। सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने प्रातः दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में फाइट, हाई किक मेंयपट्टू, लाठी, तलवार ढाल, ढाल उर्मी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें लखनऊ 18 गोल्ड 12 रजत और आठ कांस्य पदक के साथ विजेता रहा जबकि सहारनपुर 13 गोल्ड, 7 रजत और 9 कांस्य पदक के साथ उप विजेता और रायबरेली ने 9 गोल्ड, 8 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ द्वितीय उपविजेता का किताब हासिल किया।
जूनियर वर्ग में अदिति दत्त तिवारी, खुशी चौरसिया दक्षेस सिंह लकी सिंह गौतम, निखिल रावत शिवानी रावत सौरभ रावत शिवांश यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किये। सब जूनियर वर्ग में दिव्यांशी चौरसिया हन्नान अंशिका सिंह अवनी डेट एवरिल दत्त आदित्य अदिति प्रणव शुक्ला ने स्वर्ण पदक हासिल किये।
सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मानसी जायसवाल चुवाडुकुल, ज्योति – हाई किक, समीक्षा सिंह – उर्मी साहिल वर्मा- उर्मी , सनी- हाइ किक(लखनऊ) सैयद अयूब अली – चुवाडुकुल (गोंडा), चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे।
इंडियन फेडरेशन ऑब्जर्वर विजय लक्ष्मी,सीईओ प्रियंका अग्रवाल, नॉन ओलंपिक एसोसिएशन आनंद किशोर सक्सेना, सकेत शर्मा, आर्यांश शुक्ला और आरुष मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कलारीपयट्टू प्रदेश टीम चयन में प्रतिभाग के लिए लखनऊ टीम चयनित