लालगंज रायबरेली में हुआ ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट

0
92

लालगंज रायबरेली! ताइक्वांडो खेल का कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन लालगंज कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे किया गया।

इसमें जिले के तीन क्लबों लालगंज मार्शल आर्ट क्लब, आर्यन मार्शल आर्ट क्लब टिकरा, एमसीएफ मार्शल आर्ट क्लब से 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित की गई थी संघ की ओर से परीक्षक के रूप मे डिम्पी तिवारी तथा पूनम यादव को परीक्षा की जिम्मेदारी सौपी गई थी!

व्हाइट से यलो बेल्ट के लिए विराट,शौर्य,कवि ,आराध्य ,अंशिका, अभिनव,रियांश यलो से ग्रीन बेल्ट के लिए अथर्व सिंह लवांश गुप्ता, वंदना कुमारी मीणा ,चैतन्य ,प्रीति यादव ,इंद्रजीत कुमार, समर कोठ वाल, रिया सिंह ,शिवानी, प्राची ,आदर्श ग्रीन से ग्रीन वन मे आरुष केशव ,

आरोही कुमार अनुप्रिया कुमारी, अभिनव ,राज, आरव पटेल, मीनाक्षी रंजन ,विराट सिंह, तान्या कुमारी ,वैष्णवी रंजन ग्रीन वन से ब्लू में अभ्युदय तिवारी, महिमा सोनकर ब्लू से ब्लू वन ,हर्ष शेर बहादुर, दिव्यांश तिवारी ब्लू वन से रेड बेल्ट में पूर्णिमा पटेल ,आर्यन कुमार रेड से रेड वन मे मयंक कुमार, दिव्या रानी, साक्षी रानी ,माही यादव ने परीक्षा पास किया!

इस अवसर पर ऐसोसिशन के सचिव अताउर रहमान, आर्यन मार्शल आर्ट टिकरा क्लब की कोच अंशिका यादव, सुयश शुक्ला, विजय यादव,किरन देवी, अरविन्द ओझा,अभय सिंह, अनिल कुमार,सहित समस्त अभिभावक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में रायबरेली ने दस स्वर्ण सहित जीते 27 पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here